आयुष्मान भारत योजना : गोल्डेन कार्ड बनाने को गांवों में कैंप, टोल फ्री नंबर पर काल कर जांच सकते हैं पात्रता 

आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए शासन-प्रशासन ने कमर कस ली है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व परिवार कल्याण के निर्देश पर 18 मई तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाया जाएगा। पात्रता जांचने के लिए विभाग की ओर से टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस पर फोनकर लोग जानकारी कर सकते हैं।
 

चंदौली। आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए शासन-प्रशासन ने कमर कस ली है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व परिवार कल्याण के निर्देश पर 18 मई तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाया जाएगा। पात्रता जांचने के लिए विभाग की ओर से टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस पर फोनकर लोग जानकारी कर सकते हैं। 

जिले में अभी भी काफी संख्या में आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं, जिनका गोल्डेन कार्ड नहीं बनाया गया है। इसकी वजह से उन्हें पांच लाख मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है। शत-प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाने पर शासन का जोर है। इसको लेकर डीएम की बैठकों व शासन स्तर से लगातार निर्देश प्राप्त होते रहते हैं। अपर मुख्य सचिव ने शिविर लगाकर लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। ग्राम पंचायतों में 18 मई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाएंगे। 


रोस्टर के अनुसार लगेगा कैंप  

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाईके राय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में कोटेदार, सहज जनसेवा केंद्र, मिनी सचिवालय, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर शिविर लगेगा। बताया कि रोस्टर से अनुसार कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें छूटे हुए  लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाएंगे। ताकि उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके। 

टोल फ्री नंबर पर करें फोन 
सीएमओ ने बताया कि लोग टोल फ्री नंबर 180018004444 व 14555 पर फोन कर सकते हैं। दोनों नंबर टोल फ्री है। इस पर फोन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा वेबसाइट mera.pmajy.gov.in पर जाकर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।