आटो चालक का हत्यारा गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे से पीटकर कर दी थी हत्या
चंदौली। बलुआ थाना के मोहनपुरवा गांव में पिछले दिनों लाठी-डंडे से पीटकर आटो चालक की हत्या के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की शाम सकलडीहा तिराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद की। आरोपित ने पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
मोहनपुरवा गांव निवासी बनारसी यादव की एक सप्ताह पहले गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया था। जब उन्हें लगा कि युवक मर गया तो छोड़कर चले गए। पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि बनारसी की हत्या का एक आरोपित वासुदेव यादव सकलडीहा तिराहे के समीप मौजूद है। इस पर थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित को धर-दबोचा। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो पुरानी रंजिश में आटो चालक की हत्या की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, अनिल यादव, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव, लक्ष्मण कुमार, अशोक मिश्रा, संजय कुमार शामिल रहे।