बीजेपी समर्थकों व ग्रामीणों में कहासुनी, समर्थकों पर धमकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर छानबीन में जुटी पुलिस

 विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे उत्साहित समर्थक आचार संहिता को तार-तार कर दे रहे। ऐसा ही मामला नौगढ़ क्षेत्र में सामने आया है। चकिया विधान सभा के नौगढ़ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया।
 

चंदौली। विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे उत्साहित समर्थक आचार संहिता को तार-तार कर दे रहे। ऐसा ही मामला नौगढ़ क्षेत्र में सामने आया है। चकिया विधान सभा के नौगढ़ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया। समर्थकों ने सरकार बनने पर गुंडो को चुन-चुन कर मारने की धमकी दी। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि समर्थकों की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है। प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवक यह कहते दिख रहे कि सरकार बनने पर गुंडो को चुन-चुनकर मारा जाएगा। बताया जा रहा कि गांव के युवकों संग विवाद के बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने यह बात कही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। वीडियो में गुंडों को चुन-चुन कर मारने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस मीडिया सेल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।