आजादी का अमृत महोत्सव : ब्लाकों में पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला, मुफ्त होगी जांच, मिलेगी दवा
चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्लाकों में पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। 18 से 22 अप्रैल तक चलने वाले स्वास्थ्य मेले में लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की जाएगी। साथ ही उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श व दवा का वितरण किया जाएगा। प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से मेला में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की है।
जानिए कहां होगा आयोजन
18 अप्रैल को धानापुर सीएचसी पर आयोजन होगा। इसका उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह करेंगे। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ चकिया विधायक कैलाश खरवार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां में आयोजित मेला का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा करेंगे। इसी प्रकार 19 अप्रैल को बरहनी पीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ सैयदराजा विधायक, चकिया पीएचसी पर स्थानीय विधायक और सदर पीएचसी पर आयोजित मेले का उद्घाटन मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल करेंगे। 20 अप्रैल को सकलडीहा सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व सांसद प्रतिनिधि सूर्यमुनी तिवारी करेंगे। 21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय व रावर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल करेंगे। 22 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में आयोजन होगा। चंदौली सांसद इसका शुभारंभ करेंगे।
जानिए किन-किन रोगों की होगी जांच
मेला में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की जाएगी। उन्हें दवाइयां मिलेंगी। वहीं टेली कंसल्टेशन की भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा मुंह के कैंसर व मोतियाबिंद की जांच की जाएगी। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों की जांच होगी। आयुष्मान भारत कार्ड, योग और ध्यान व एबीएचए (स्वास्थ्य आईडी) बनाई जाएगी। अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।