एंबुलेंस पायलट व कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र, तत्परता व सेवा का ईनाम
चंदौली। जिला अस्पताल परिसर स्थित सीएमओ कार्यालय सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 102 और 108 के एंबुलेंस पायलट व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग और जीवीके के आपरेशन मैनेजर मिथिलेश तिवारी ने उनके सेवा भाव व तत्परता की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने व बेहतर बनाने में 102 और 108 नंबर एंबुलेंस पायलट व कर्मियों का अहम योगदान है। आपात स्थिती में बहुत से दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाते हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस में ही सीमित स्वास्थ्य संसाधनों के सहारे उनका उपचार भी करते हैं। कई मामले ऐसे आते हैं, जब गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस में ही प्रसव कराना होता है। बताया कि संस्था इनके लिए समय दर समय अनेक योजनाएं चलाती है। एबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि उन्हें अपना काम करने में सहूलियत हो सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से समन्वय बनाया जा रहा है। बताया कि एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगा रहता है। इसके जरिए एंबुलेंस चालकों के कार्यों की मानीटरिंग की जाती है। इसके आधार पर ही उनकी रैकिंग भी तय होती है।