अग्निपथ का विरोध : चंदौली के कुछमन रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने की तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव, चौकी इंचार्ज घायल
चंदौली। अग्निपथ सैन्य योजना का लगातार पूरे देश में विरोध चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को चंदौली जनपद के अलीनगर थानाक्षेत्र में पड़ने वाले कुछमन रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों और पुलिस में झड़प हो गयी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया जिसमे अलीनगर थाने के ताराजीवनपुर चौकी इंचार्ज घायल हो गए।
सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध, तोड़फोड़ हिंसक घटनाएं हुई। अग्नीपथ इस योजना के खिलाफ की आग चंदौली जिले में भी दस्तक दे दी। कुछमन स्टेशन के पास गेट पर युवाओं ने गेट क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़क पर दंड बैठक कर विरोध जताया। इसके बाद स्टेशन पहुंचे युवाओं ने वहां भी तोड़ फोड़ की।
बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाउड हेलर के माध्यम से उन्हें समझाना शुरू किया तो वो और उग्र हो गए और पथराव करने लगे। इस पथराव में ताराजीवनपुर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गंगाधर मौर्या घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।