अग्निपथ विरोध : ग्राम प्रधान गांवों में करेंगे निगरानी, युवाओं को समझाने की अपील, डीएम व एसपी ने की बैठक
चंदौली। सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम का विरोध दिनोंदिन तेज होता जा रहा है। इससे कानून व्यवस्था पर आंच आ रही। वहीं सरकारी संपत्तियों का भी खासा नुकसान हो रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। उनसे गांवों में निगरानी करने और युवाओं को समझाने की अपील की गई। ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।
अधिकारीगण ने कहा कि ग्राम प्रधान गांवों में निगरानी करें। युवाओं को समझाकर उन्हें किसी तरह के बहकावे में न आने दें। सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं में यदि कोई भ्रम हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें। शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने वाले युवाओं की मांग को संबंधित तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। वहीं कानून को हाथ में लेकर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। कहा कि गांवों में अनावश्यक रूप से युवाओं का जमावड़ा न होने दें। यदि इस तरह का कोई मामला है तो डीएम, एसपी, एसडीएम, बीडीओ, सीओ, एसओ को तत्काल सूचित करें। बाहरी व अराजक तत्वों पर नजर रखें। कहा कि यदि युवा नई स्कीम से असहमत हैं तो प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराएं। हिसा का सहारा लेना कदापि उचित नहीं है। एडीएम ने भी सैयदराजा थाना में प्रधानों संग बैठक की। डीएम व एसपी ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों संग बैठक और थानाध्यक्षों को लगातार चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया।