प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद प्रत्याशियों पर नजर, उड़नदस्ता की 16 अतिरिक्त टीमें गठित
चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने उड़नदस्ता की 16 अतिरिक्त टीमों का गठन किया है। उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना पर मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी व स्टैटिक मिलाकर कुल 97 टीमें सक्रिय हैं।
आखिरी चरण में सात मार्च को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया मतदान से 48 घंटे पहले यानी शनिवार की शाम छह बजे ही बंद हो गया। हालांकि प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तमाम तरह की जुगत लगा सकते हैं। मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पाले में करन े का खेल चलेगा। इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने उड़नदस्ता की 16 नई टीमों का गठन किया है। उड़नदस्ता की अब कुल 36 टीमें हो गई हैं। 12 वीडियो निगरानी टीमें भी सक्रिय हैं। जिले की सीमाओं पर स्थित 15 नाकों पर स्टैटिक टीम तैनात है। इसके अलावा चार सहायक प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं।
सीमाओं पर स्टैटिक टीम का पहरा
जिले की सीमाएं बिहार, झारखंड, मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी और गाजीपुर से लगती हैं। सीमाओं पर प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। यहां बाकायदा बैरियर लगाया गया है। स्टैटिक टीम लगातार निगरानी कर रही है। वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही। साथ ही अवैध शराब लेकर परिवहन करने वालों को पकड़ा भी जा रहा है। डीएम ने टीमों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया है।