बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी मजदूरों से भरी पिकअप, 35 घायल, मची रही चींख-पुकार 

 
धीना थाना के कमालपुर-अमड़ा मार्ग पर शुक्रवार को बाइक में टक्कर मारने के बाद मजदूरों के भरी पिकअप पलट गई। घटना में 35 मजदूर घायल हो गए। घायलों की चींख-पुकार सुनकर जुटे लोगों ने जिला अस्पताल भेजा। 
 

चंदौली। धीना थाना के कमालपुर-अमड़ा मार्ग पर शुक्रवार को बाइक में टक्कर मारने के बाद मजदूरों के भरी पिकअप पलट गई। घटना में 35 मजदूर घायल हो गए। घायलों की चींख-पुकार सुनकर जुटे लोगों ने जिला अस्पताल भेजा। 


धान की रोपाई के लिए पिकअप कमालपुर से मजदूरों को बैठाकर डैना गांव जा रही थी। इसी दौरान बैरी गांव के सामने बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई। इससे बाइक भी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक पर सवार पति-पत्नी व बच्चों समेत चार और 31 मजदूर घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार अविनाश कुमार सिंह, उनकी पत्नी सुनीता सिंह, जवाहिर लाल, गुलाबी देबी, सुराजी देवी, राधिका कुमारी, रीमा, बंदना कुमारी, आशा देवी, सविता कुमारी, उषा देवी, राजमनी देवी, सरस्वती देवी, विंदा, गुड़िया, रुक्मिना आदि शामिल रहीं। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में अधिकांश कमालपुर के निवासी हैं।