डिप्टी आरएमओ के खिलाफ अधिवक्ता फिर लामबंद, मुकदमा वापस न लेने पर सर्विस रोड पर किया चक्काजाम, मौके पर मौजूद पुलिस
चंदौली। डिप्टी आरएमओ की ओर से वकील पर कराई गई एफआईआर वापस न लिए जाने से अधिवक्ता एक बार फिर लामबंद हो गए हैं। नाराज वकीलों ने बुधवार को मुख्यालय स्थित सर्विस रोड पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। चेताया कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो बेमियादी आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होंगे। चक्काजाम की सूचना के बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराने के प्रयास में जुटे हैं।
धान खरीद में लापरावाही का आरोप लगाते हुए जनवरी में किसानों ने मंडी में जमकर हंगामा किया था। इस दौरान डिप्टी आरएमओ के साथ भी तू-तू-मैं-मैं हुई थी। इससे नाराज खाद्य व विपणन विभाग के केंद्र प्रभारियों ने खरीद ठप कर हड़ताल कर दी थी। वहीं डिप्टी आरएमओ ने दो नामजद समेत दर्जनों अज्ञात किसानों पर दुर्व्यहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अधिवक्ता को भी आरोपित बनाया गया था। इसकी जानकारी होने पर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए थे। उस समय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ता के ऊपर से मुकदमा वापस लेने का भरोसा जताया था। हालांकि मामला जहां का तहां रहा। इससे नाराज वकीलों ने लगभग एक पखवारे पहले चक्काजाम किया था। उस समय भी अधिकारियों ने आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया था। इसके बावजूद अभी तक मुकदमे से अधिवक्ता का नाम नहीं निकाला गया। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को चक्काजाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। चक्काजाम की वजह से सर्विस रोड पर आवागमन ठप हो गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा।