प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन न करने वाले कोयला व्यापारियों पर होगी कार्रवाई, डीएम ने दी हिदायत
चंदौली। कोयला व्यापारियों व अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें चंदासी मंडी में प्रदूषण की समस्या को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने व्यापारियों को प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पूरा ध्यान देने की हिदायत दी। चेताया कि जो भी व्यापारी मानकों की अनदेखी करेगा अथवा जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
डीएम ने कहा कि चंदासी कोयला मंडी में उड़ने वाली धूल लोगों के घातक साबित हो रही है। मंडी में काम करने वाले मजदूरों, व्यापारियों व आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। व्यापारी व अधिकारी इसको गंभीरता से लेते हुए मुकम्मल कार्रवाई करें। अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदूषण का व्यापक स्तर पर सर्वे कराकर रिपोर्ट दें। मंडी में नियमित पानी का छिड़काव कराया जाए, ताकि धूल व गुबार की समस्या से निजात मिल सके। धूल व गंदगी की भी सफाई की जाए। मंडी से ट्रकों का परिवहन तिरपाल से ढककर किया जाए। इससे कोयला से निकलने वाली धूल से काफी हद तक राहत मिलेगी।
शिविर लगवाकर स्वास्थ्य की करें जांच
डीएम ने कहा कि चंदासी कोयला मंडी में रहने वाले व काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जानी चाहिए। चिकित्सकों की टीम शिविर लगाकर जांच करे। लोगों को दवा व उचित चिकित्सकीय परामर्श दी जाए। उन्हें प्रदूषण से बचाव के लिए जागरूक भी किया जाए। एडीएम उमेश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर रम्या, एसडीएम मुगलसराय मनोज पाठक समेत बीडीओ व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।