चोरी का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, नकदी बरामद
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सोनहुल स्थित निर्माणाधीन सीआरपीफ ग्रुप सेंटर के समीप शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नकदी बरामद की गई। शातिर चोर एक दिन पहले हेतिमपुर में हुई चोरी की घटना में शामिल रहा। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
दो मई को हेतिमपुर में चोरी की घटना हुई थी। इसमें तिलौरी गांव निवासी हीरा यादव आरोपित था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। सूचना मिली कि आरोपित सोनहुल स्थित सीआरपीफ ग्रुप सेंटर के समीप मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर धर-दबोचा। उसके पास से नकदी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक गिरीशचंद्र राय, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, अशोक कुमार सिंह व कांस्टेबल आशुतोष चौधरी शामिल रहे।