तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल 

बबुरी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात पांडेयपुर से एक अभियुक्त को पकड़ा। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 
 

चंदौली। बबुरी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात पांडेयपुर से एक अभियुक्त को पकड़ा। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

एसओ अतुल कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों पर लगान लगाने के लिए अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति पांडेयपुर स्थित सेंट्रल बैंक के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने सटीक लोकेशन पर घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक ३१५ बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई अवधेश सिंह, कांस्टेबल गौरव यादव, अनुज कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार यादव, राहुल खरवार शामिल रहे।