कार के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

सैयदराजा थाना के जेठमलपुर गांव के समीप हाईवे पर पिछले दिनों कार के धक्के से घायल परसिया गांव निवासी आशुतोष यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।  
 

चंदौली। सैयदराजा थाना के जेठमलपुर गांव के समीप हाईवे पर पिछले दिनों कार के धक्के से घायल परसिया गांव निवासी आशुतोष यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।  

आशुतोष पिछले दिनों बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान गलत साइड से आ रही कार ने धक्का मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और युवक को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों की सूचना के बाद डायल ११२ की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताकर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों ने जांच कर परिवारवालों को बताया कि दाएं पैर की हड्डी टूट गई है। इसकी सर्जरी की जरूरत है। परिवारवालों की संस्तुति के बाद पैर का आपरेशन किया गया। इसके बावजूद घायल की हालत में सुधार नहीं हुआ। चिकित्सकों की कहना रहा कि दुर्घटना के बाद अत्यधिक रक्त निकलने से सुधार नहीं हो पा रहा है। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।