चंदौली : तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को रौंदा, मौत, सड़क किनारे गिरी गिट्टी बनी कारण
चंदौली। दुलहीपुर पुलिस चौकी के समीप जीटी रोड पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से महाबलपुर गांव निवासी रामकिशुन विश्वकर्मा की मौत हो गई। सड़क पर गिट्टी पड़ी होने की वजह से राहगीर सड़क पर चल रहा था तभी तेज रफ़्तार ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से लोगों में आक्रोश है।
रामकिशुन पैदल ही बैंक जा रहे थे। दुलहीपुर पुलिस चौकी के समीप सड़क पर गिट्टी पड़ी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ट्रैक्टर चक्कर में उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। सड़क पर गिट्टी पड़ी होने की वजह से वह ट्रक का हार्न सुनने के बावजूद सड़क के किनारे नहीं हो सके। इससे उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से लोगों में आक्रोश है।
लोगों के अनुसार क्षेत्र गिट्टी व बालू व्यापारी मनबढ़ टाइप के हैं और मनमानी करते हैं। पुलिस के साथ मिलीभगत कर सड़क किनारे गिट्टी व बालू रख देते हैं।इससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसको लेकर ग्राम प्रधान कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।