धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर अधेड़ की हत्या, कातिलों को पकड़ने में लगी पुलिस की तीन टीमें 

अलीनगर थाना के ख्यालगढ़ लौंदा गांव में रविवार की रात घर के बाहर सो रहे व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को सोमवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

चंदौली। अलीनगर थाना के ख्यालगढ़ लौंदा गांव में रविवार की रात घर के बाहर सो रहे व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को सोमवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात कातिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी रही। परिजन व ग्रामीण जल्द घटना की खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। 

ख्यालगढ़ लौंदा गांव निवासी पप्पू (55) रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर सो रहे थे। सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो कोहराम मच गया। सिर पर चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही कि रात के वक्त कातिलों ने सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सीओ मुगलसराय अनिल राय व अलीनगर एसओ सत्येंद्र विक्रम मय फोर्स मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। कातिलों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। वहीं एसओ व सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।