जन आरोग्य मेला में 977 मरीजों का हुआ उपचार, जांच में नहीं मिला मलेरिया का कोई मरीज
शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का आयोजन जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।
May 8, 2022, 19:49 IST
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का आयोजन जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही दवा व चिकित्सकीय परामर्श दिया। मेला में कुल 977 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मलेरिया की जांच में कोई भी पाजिटिव मरीज नहीं मिला।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की कोविड की जांच की गई, लेकिन कोई पाजिटिव मरीज नहीं मिला। मलेरिया के 46 टेस्ट में किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। चिकित्सकों की टीम ने 977 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें 446 पुरूष व 463 महिलाएं शामिल रहीं। आठ मरीज टीवी के लक्षणयुक्त चिह्नित किए गए हैं। उनके बलगम की जांच के लिए उच्च चिकित्सा इकाइयों के लिए भेजा गया।