9424 मतदान कार्मिक कराएंगे चुनाव, बंटा ड्यूटी आदेश
चंदौली। जिला प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। एनआइसी में सोमवार को मतदान कार्मिकों के डाटा का रेंडमाइजेशन कर बूथवार ड्यूटी लगाई गई। इसके बाद विकास भवन सभागार में कार्मिकों को ड्यूटी आदेश का वितरण किया गया। नौ अप्रैल से नवीन मंडी समिति में कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए मंडी समिति में तैयारी की जा रही है।
जिले में पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के 9424 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी के साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी समेत चार कार्मिक तैनात रहेंगे। सीडीओ अजितेंद्र नारायण व अधिकारियों की टीम ने विभागाध्यक्षों को ड्यूटी आदेश का वितरण किया। नौ अप्रैल से कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 अप्रैल तक चलेगी। 14 नवंबर को आंबेडर जयंती की छुट्टी के दौरान कार्मिकों का प्रशिक्षण नहीं होगा। शेष आठ दिनों तक 800-800 का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला को प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। डीडीओ मतदान कार्मिकों को चुनाव की बारीकियां सिखाएंगे। इस बार एक साथ चारों पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। सीडीओ ने कहा मतदान कार्मिक समय से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर चुनाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। इससे मतदान के दौरान उन्हें सहूलियत होगी। जो भी कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।