चंदौली में गुरुवार को मिले 78 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 400
चंदौली। जिले में कोरोना का संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। गुरुवार की शाम एक साथ 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक मरीज स्वस्थ हुआ। वहीं 1527 लोगों का सैंपल लिया गया। संक्रमण बढ़ने से लोग सशंकित हो उठे हैं। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 400 हो गई है।
संक्रमितों में एक बालक, 28 महिला और 49 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक स्वास्थ्य विभाग, छह रेलवे, तीन शिक्षक, एक इलेक्ट्रीशियन, दो व्यापारी, एक सीआरपीएफ जवान, एक किसान, 11 गृहणियां, एक मजदूर, दो निजी कंपनी के कर्मी, एक एयरफोर्स का जवान, एक सेवानिवृत्त फौजी, एक प्रबंधक, सात छात्र हैं।
जिले में बरहनी ब्लाक से दो, चकिया ब्लाक चार, सदर ब्लाक के 22, धानापुर नौ, नियामताबाद तीन, पीडीडीयू नगर के 33, सकलडीहा ब्लाक के दो और तीन शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 5367 मरीज