चंदौली में सोमवार को मिले 58 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 200 के पार
चंदौली। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एक साथ 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1567 लोगों के सैंपल लिए गए। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 207 पहुंच गई है।
संक्रमितों में तीन बालक, 20 महिलाएं व 35 पुरूष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक-एक चिकित्सक, पुलिस विभाग, आइटीबीपी, निजी कालेज का शिक्षक, इंडियन आयल मैनेजर, बैंक कर्मी, अधिवक्ता हैं। इसके अलावा दो-दो किसान व निजी कंपनी के कर्मचारी हैं। 14 गृहणियां, तीन दुकानदार और 13 छात्र हैं।
जनपद में बरहनी ब्लाक से तीन, चकिया आठ, सदर ब्लाक के 15, धानापुर दो, नियामताबाद व शहाबगंज के एक-एक, पीडीडीयू नगर के 22 और छह सकलडीहा ब्लाक के रहने वाले हैं। चंदौली जिले में कोरोना के अब तक कुल 5158 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 4883 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है।