चंदौली में मंगलवार को 353 कोरोना के मरीज हुए स्वस्थ, 294 मिले पॉजिटिव, 2 की मौत

जिले मंगलवार को 294 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 353 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित कर एंटीजन जांच कराई जाएगी।  
 

चंदौली। जिले मंगलवार को 294 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 353 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित कर एंटीजन जांच कराई जाएगी।  

संक्रमितों में दो बालक, दो बालिकाएं, 92 महिलाएं व 198 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक से 21, चहनियां 10, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 42 व नगरीय क्षेत्र से 20, चंदौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 45 व नगरीय क्षेत्र से 33, धानापुर 25, नियामताबाद 13, पीडीडीयू नगर 91, सकलडीहा पांच और 11 शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। 

जिले में कोरोना के अब तक कुल 11502 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव केस की संख्या 3601 है। वहीं 7787 लोग इस महामारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 114 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।