चंदौली में मंगलवार को मिले 309 कोरोना पॉजिटिव, 339 मरीज हुए स्वस्थ, 11 की मौत
चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण से मौतों की रफ्तार थम नहीं रही है। मंगलवार को 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 309 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा 339 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। मंगलवार को 1607 लोगों का सैंपल लिया गया है। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी जांच कराने के साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा।
संक्रमितों में चार बालक, चार बालिकाएं, 80 महिलाएं व 221 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जिले में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 19 व नगरीय क्षेत्र से चार, चहनियां 21, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 39 व नगरीय क्षेत्र से 15, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 49 व नगरीय क्षेत्र से 17, धानापुर 24, नौगढ़ एक, नियामताबाद 12, पीडीडीयू नगर 77, सकलडीहा 12 और 19 शहाबगंज के रहने वाले हैं।
जिले में कोरोना के अब तक कुल 13849 मामले सामने आए हैं। इनमें सक्रिय केस 2956 हैं। अब तक जिले में 10713 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है।