शार्ट सर्किट से लगी आग, 25 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख 

अलीनगर थाना क्षेत्र के संघती गांव में गुरुवार को शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। इससे 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक आग से किसानों के अरमान स्वाहा हो चुके थे। 
 

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के संघती गांव में गुरुवार को शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। इससे 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक आग से किसानों के अरमान स्वाहा हो चुके थे। 

नाराज ग्रामीणों ने अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। चौकी प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संघति गांव के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर के पास दो पक्षी आपस में लड़ते हुए तारों से टकरा गए। इससे तारों से चिंगारी निकलने लगी। इससे गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। आग की लपटें संघती के साथ ही कुछमन गांव के सिवान तक पहुंच गईं। काश्तकारों के साथ ही ग्रामीण पानी डालकर व लाठी-डंडे से पीटकर आग को बुझाने में जुटे रहे। 

आग लगने की सूचना फायरब्रिगेड को दी गयी लेकिन काफी देर बाद अग्निशमन दल पहुंचा। तब तक किसानों की लगभग 25 बीघा फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। इससे नाराज किसान अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर धरना पर बैठ गए। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया।

सूचना के बाद चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी से समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया। वहीं घटना से एसडीएम प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष संतोष सिंह को भी अवगत कराया। एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र कुमार को किसानों की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। ताकि क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके।