चंदौली में मंगलवार से 18 से 44 साल वालों को लगेगा कोरोना की टीका, बनाए गए 12 बूथ
शासन के निर्देश पर मंगलवार से जिले में 18 से 44 साल की आयु वालों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए 12 बूथ बनाए गए हैं। नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बूथ बनाए गए हैं। ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
चंदौली। शासन के निर्देश पर मंगलवार से जिले में 18 से 44 साल की आयु वालों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए 12 बूथ बनाए गए हैं। नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बूथ बनाए गए हैं। ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के लिए पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर, सेंट्रल रेलवे पीडीडीयू नगर व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में बूथ बना है। यहां रोजाना 100-100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। नगरीय क्षेत्र के नजदीक रहने वालों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में बूथ बना है। यहां भी रोजाना 100 लाभार्थियों के टीकाकरण का मानक निर्धारित किया गया है।
ग्रामीण इलाके के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां और चकिया में बूथ बनाया गया है। इसके अलावा चकिया व सदर कचहरी, पीडीडीयू नगर कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा व चकिया तहसील परिसर में बूथ बनाया गया है। यहां न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों, पत्रकार, बैंककर्मियों, सूचना व जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। इन्हें आन द स्पाट पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी।
एक अभिभावक स्पेशल सत्र का भी आयोजन किया गया है। इसके लिए सीएचसी भोगवारा व पीएचसी चंदौली में बूथ बनाया गया है। यहां 12 साल से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों को टीका लगेगा। लाभार्थियों को बच्चों के आयु व जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड भी साथ लाना होगा।