लग्जरी कार से 168 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार ले जा रहा था तस्कर
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के बरठी कमरौर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सफारी कार से 168 शीशी शराब बरामद की। साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक तमंचा और कारतूस मिला। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया।
विधानसभा चुनाव में शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस निगरानी कर रही है। रविवार को बरठी कमरौर गांव के समीप एक संदेहास्पद सफारी कार को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान कार से 168 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने कार चालक बिहार प्रांत के झपरा जिले के सोनपुर थाना के चदवारी गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। तस्कर ने पूछताछ में बताया कि शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। इस काम में काफी दिनों से संलिप्त था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ ही आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने के साथ चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल संदीप अत्री, प्रीतम बिंद, उमेश कुमार शामिल रहे।