चंदौली में सुबह नौ बजे तक 11 फीसद मतदान, गांव की सरकार चुनने घरों से निकले मतदाता

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दो घंटों में 11 फीसद मतदान हुआ। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता घरों से निकले। अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देकर उनकी दावेदारी मजबूत की। इस दौरान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। 
 

चंदौली। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दो घंटों में 11 फीसद मतदान हुआ। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता घरों से निकले। अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देकर उनकी दावेदारी मजबूत की। इस दौरान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। 

मतदान के लिए एक दिन पहले रविवार की शाम ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई थीं। सोमवार की सुबह छह बजे से ही कार्मिक मतदान शुरू कराने की तैयारी में जुटे रहे। पहले प्रत्याशियों के अभिकर्ता बनाए गए। प्रत्याशियों ने इसके लिए लिखित में अभिकर्ताओं को नामित किया। पीठासीन अधिकारी ने उनके हस्ताक्षर आदि का मिलान करने के बाद अभिकर्ता बनाने की प्रक्रिया पूरी की। 

अभिकर्ताओं की मौजदूगी में पोलिंग पार्टियों ने बैलेट बास्क आदि को व्यवस्थित किया। सुबह सात बजे से मतदान शुरू कराया, जो 11 घंटे तक चलेगा। शाम छह बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त होगी। हालांकि लाइन में लगे मतदाताओं का वोट लेने के बाद ही बैलेट बाक्स सील किए जाएंगे। मतदान को लेकर मतदाताओं में रूझान देखने को मिला। वोटर सुबह ही घरों से निकलकर मतदान केंद्रों की लाइन में लग गए। 

बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, पीएसी व एसएसबी जवानों को तैनात किया गया है। वहीं जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी चक्रमण कर चुनाव का जायजा ले रहे हैं। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत भी बढ़ने की उम्मीद है। 

डीएम व एसपी ने मतदान केंद्रों का किया भ्रमण 

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने सोमवार की सुबह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान के बारे में जानकारी ली। वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अधिकारी नियामताबाद ब्लाक के कई बूथों पर पहुंचे। मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि यदि कोई मतदान में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करे तो उसके साथ सख्ती से निबटें।