10 हजार का इनामी गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पशु क्रूरता अधिनियम में था पाबंद
चंदौली। बबुरी पुलिस ने शनिवार की सुबह उतरौत गांव के पास 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। वहीं गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर इनामी अपराधी बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चांद थाने के पतेरी गांव निवासी छोटू कुमार उतरौत होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने हमराहियों के साथ उतरौत पुल के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद इनामी अपराधी पैदल ही पहुंचा, हालांकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। एसओ ने बताया कि शातिर तस्कर के खिलाफ चकिया कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम व अलीनगर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरोहबंध अपराध के साथ ही पशुओं की तस्करी में काफी दिनों तक संलिप्त रहा। पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस टीम में एसओ के साथ कांस्टेबल अनुज कुमार व गौरव राय शामिल रहे।