चंदौली में मंगलवार को मिले 10 कोरोना पाजिटिव, 35 स्वस्थ 

जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को 576 सैंपल की जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं 35 लोग स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
 

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को 576 सैंपल की जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं 35 लोग स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 

संक्रमितों में एक-एक बरहनी ब्लाक, चहनियां, चकिया, चकिया नगर, सदर ब्लाक, धानापुर, नियामताबाद व शहाबगंज के रहने वाले हैं। दो पीडीडीयू नगर के निवासी हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 17,618 मामले मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 165 है। अब तक 17086 स्वस्थ्य हो चुके हैं।