उत्तर प्रदेश : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 
भदोही। भदोही जिले के एक गांव में चार वर्षीय जनजातीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का परिवार एक घर के शेड के नीचे सो रहा था, तभी आरोपी ने बच्ची को उठाकर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा, परिवार को गुरुवार को खेत से बच्ची बेहोशी की हालत में मिली।

बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।

--आईएएनएस