डेढ़ करोड़ कामगारों के खाते में पहुंचा डेढ़ हजार करोड़, भदोही के 5 लाख कामगार लाभान्वित

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी संगठित और असंगठित क्षेत्र के तीन करोड़ 81 लाख कामगारों को भरण पोषण भत्ता वितरण के प्रथम चरण में एक करोड़ 50 लाख कामगारों को कुल 1500 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। 
 

रिपोर्ट : मिथिलेश द्विवेदी 

भदोही। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी संगठित और असंगठित क्षेत्र के तीन करोड़ 81 लाख कामगारों को भरण पोषण भत्ता वितरण के प्रथम चरण में एक करोड़ 50 लाख कामगारों को कुल 1500 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। 

आनलाइन हस्तांतरण के तहत संगठित और असंगठित श्रमिकों के खाते में एक एक हजार रूपये की धनराशि भेजी गयी है। सीएम के आनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं कामगार लाभार्थी मौजूद रहे। 

इस दौरान सहायक श्रमायुक्त कमलेश कुमार ने बताया कि भदोही में दो जनवरी तक 6 लाख 24 हजार 150 का पंजीयन हुआ है, जो कुल पंजीयन लक्ष्य का 76.41 फीसदी है।