मिथिलेश द्विवेदी मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष, प्रतिमा मिश्रा बनी प्रयागराज की जिलाध्यक्ष 

पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने दिवंगत पत्रकार जयशंकर दुबे के भाई मिथिलेश द्विवेदी को मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष और प्रयागराज के जिलाध्यक्ष रहे स्व. अनिल मिश्रा की पत्नी प्रतिमा मिश्रा को प्रयागराज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
 

भदोही। पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने दिवंगत पत्रकार जयशंकर दुबे के भाई मिथिलेश द्विवेदी को मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष और प्रयागराज के जिलाध्यक्ष रहे स्व. अनिल मिश्रा की पत्नी प्रतिमा मिश्रा को प्रयागराज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।

परिषद के पूर्वांचल प्रभारी डीके मिश्रा के प्रस्ताव पर यह नियुक्ति करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों के बीच कहा कि इन दोनों परिवारों का पत्रकारिता के क्षेत्र में बलिदान परिषद कभी नहीं भूल पाएगा। पत्रकार प्रेस परिषद इन दोनों परिवारों के साथ हमेशा खड़ा नजर आएगा।