गोपीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोरी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
भदोही। गोपीगंज पुलिस बुधवार को चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उसके पास से एक अदद तमंचा दो जिंदा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। पकडे गए शातिर अपराधी के खिलाफ कई मुकदमा पंजीकृत है।
गोपीगंज कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद मे पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी नेशनल हाईवे पर हो रही अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में टीम गठित करके घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
इसकेअनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व मैं प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज की टीम साक्ष्य संकलन के बाद वाहन चोरी करने वाले अपराधी की तलाश मे लगी हुई थीl बुधवार को सुबह चेकिंग के दौरान काली देवी तिराहा से एक शातिर चोर आकाश कुमार बिंद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो अदद बाइक व एक स्कूटी के साथ तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया हैl
पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्त आकाश कुमार बिंद निवासी कला गहरवार थाना विंध्याचल, मीरजापुर ने बताया उसका एक सुसंगठित गिरोह है जो विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी की घटना करते हैं तथा बेचने के बाद जो पैसा प्राप्त होता है आपस में बांट लेते हैं और अपने भौतिक सुख सुविधाओं में खर्च करते हैं l
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार राय, उप निरीक्षक दिलशाद खान, हेड कांस्टेबल एजाज खान, कांस्टेबल रामशरण, कांस्टेबल आशीष यादव शामिल रहे।