ईट राइट मेला : 'वेलकम टू दी लैंड आफ गोट मिल्क' होगा देश के सबसे छोटे ज़िले भदोही का स्लोगन 

1 और 2 जनवरी 2022 को कालीन नगरी भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट का भव्य आयोजन होने जा रहा है।  इस एक्सपो में पहली बार पूरे देश के 75 ज़िलों के ईट राइट मेले का भी आयोजन किया गया है। इस मेले में देश का सबसे छोटा जिला भदोही भी शामिल है। इस मेले में भदोही का स्लोगन तय कर लिया गया है। भदोही का स्लोगन 'वेलकम टू दी लैंड आफ गोट मिल्क' होगा। 
 

रिपोर्ट : मिथिलेश द्विवेदी 

भदोही। 1 और 2 जनवरी 2022 को कालीन नगरी भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट का भव्य आयोजन होने जा रहा है।  इस एक्सपो में पहली बार पूरे देश के 75 ज़िलों के ईट राइट मेले का भी आयोजन किया गया है। इस मेले में देश का सबसे छोटा जिला भदोही भी शामिल है। इस मेले में भदोही का स्लोगन तय कर लिया गया है। भदोही का स्लोगन 'वेलकम टू दी लैंड आफ गोट मिल्क' होगा। 

देश के 75 चुनिंदा जिलों में इट राइट मेला के आयोजन के लिए चयनित देश के सबसे छोटे जिले भदोही का स्लोगन "वेलकम टू दी लैंड आफ गोट मिल्क" होगा। इस मेला के आयोजन की तिथि तय हो गयी है। यह मेला अगले वर्ष एक और दो जनवरी 2022 को कार्पेट एक्सपो मार्ट भदोही में आयोजित होगा। इस मेले के आयोजन के दौरान एक वाकथन भी होगा, जिसमें तमाम छात्र, अधिकारी और मीडिया के लोगों की सहभागिता होगी।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की प्रेरणा से  खाद्य एवं औषधि प्रशासन महकमें की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस मेले में कुल 40 स्टालों में 20 खान पान के होंगे। जिला अभिहित अधिकारी चंदन पांडेय ने Live VNS से खास बातचीत के दौरान बताया कि इस मेले में देश के तीन विश्वविद्यालय के मेहमान भी शामिल होंगे। बताया कि इस मेले का उद्देश्य आधुनिकता के दौर में लोगों के खान पान में बदलाव लाना है। साथ ही यहां के प्रोडक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है।

डीडीओ ने बताया कि भदोही बकरी के दूध के उत्पादन के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इसके लिहाज से बकरी के दूध के प्रोडक्ट को इसमें शामिल किया गया है। इट राइट मेला के लिहाज से वेलकम टू दी लैंड आफ गोट मिल्क नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाजरा, मक्का, जौ आदि के व्यंजन और भोजन की थाली भी यहां की खास पहचान के रूप में शामिल रहेगी।