भदोही : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 दिसंबर को आ रहे ज्ञानपुर, तैयारियां तेज

भदोही। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 दिसंबर को ज्ञानपुर आएंगे। उनके आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रोटोकॉल आ चुका है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह की ओर से जारी प्रोटोकॉल के तहत केंद्रीय गृह मंत्री लगभग 3:45 पर पुलिस लाइन ज्ञानपुर हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से आएंगे।
 

भदोही। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 दिसंबर को ज्ञानपुर आएंगे। उनके आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रोटोकॉल आ चुका है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह की ओर से जारी प्रोटोकॉल के तहत केंद्रीय गृह मंत्री लगभग 3:45 पर पुलिस लाइन ज्ञानपुर हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से आएंगे।

वहीं से वे कार्यक्रम स्थल विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के लिए कार से प्रस्थान करेंगे। लगभग 4 बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर के खेल मैदान कार्यक्रम स्थल मंच पर उनका आगमन होगा।

गृहमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्य के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।