भदोही : सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर सो रहे चालक व खलासी को दो अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली  

भदोही थाना अंतर्गत इंदिरा तिराहा पुल के पास गत बुधवार की रात ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी कर सो रहे चालक व खलासी को दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई है। गोली लगने से ट्रक चालक और तथा खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। 

 

भदोही। भदोही थाना अंतर्गत इंदिरा तिराहा पुल के पास गत बुधवार की रात ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी कर सो रहे चालक व खलासी को दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई है। गोली लगने से ट्रक चालक और तथा खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। 


 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे और घटना की जांच व इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित को निर्देशित किया। 


 

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक का नाम नन्हे लाल कठेरिया निवासी फतेहगढ़ और खलासी विशाल निवासी फर्रुखाबाद बताया गया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों द्वारा खलासी के गले में गोली लगने से उसकी स्थिति को गंभीर तथा चालक की स्थिति सामान्य बताई गई है। 


 

ट्रक चालक उपरोक्त के तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।