भदोही : इस्तीफा पत्र वायरल होने पर बोले- विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, यह विपक्षियों की साजिश, आखिरी सांस तक हूं भाजपा के साथ
भदोही। स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने के बाद भदोही के भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विधायक ने इसे विपक्षियों की साज़िश करार देते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को तहरीर दी है।
रिपोर्ट- मिथिलेश कुमार द्विवेदी
भदोही। स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने के बाद भदोही के भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विधायक ने इसे विपक्षियों की साज़िश करार देते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को तहरीर दी है।
भदोही के भाजपा विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा है कि यह उनके खिलाफ साजिश है। Live VNS से बातचीत में उन्होंने इस्तीफे की बात को नकारते हुए कहा कि वह आखिरी सांस तक भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं।
विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबढ़ाकर विपक्षी ऐसी निंदनीय वारदात को अंजाम दे रहे हैं। विधायक ने मामले की जांच व कार्रवाई के लिए ज्ञानपुर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है।