भदोही : प्रेमी-प्रेमिका का पेड़ से लटकता मिला शव

गोपीगंज थानाक्षेत्र के सोमनखरी में उस समयु हड़कंप मच गया जब प्रेमी- प्रेमिका का शव एक पेड़ से लटकता मिला।  घटना की सूचना परिजनो को सुबह हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक विक्रम नेपाल के राजगढ़ ज़िले का रहने वाला है और उसकी प्रेमिका उर्मिला नेपाल में उसके पडोसी की पत्नी है।  टेलीफोन पर हुए इश्क के बाद उर्मिला नेपाल से विक्रम के पास भाग आयी थी और एक महीने से साथ रह रही थी। 
 

भदोही। गोपीगंज थानाक्षेत्र के सोमनखरी में उस समयु हड़कंप मच गया जब प्रेमी- प्रेमिका का शव एक पेड़ से लटकता मिला।  घटना की सूचना परिजनो को सुबह हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक विक्रम नेपाल के राजगढ़ ज़िले का रहने वाला है और उसकी प्रेमिका उर्मिला नेपाल में उसके पडोसी की पत्नी है। टेलीफोन पर हुए इश्क के बाद उर्मिला नेपाल से विक्रम के पास भाग आयी थी और एक महीने से साथ रह रही थी। 

फिलहाल पुलिस घटना के सम्बन्ध में जांच में जुट गयी है।  

पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात विक्रम निवासी लालगांव जिला राजगढ़( नेपाल )अपने बच्चों के साथ दीप कारपेट सोमनखरी थाना गोपीगंज  कालीन कंपनी में मजदूरी का काम करता था। बीती रात वह अपनी प्रेमिका निर्मला के साथ छत पर सोने गया था। सुबह विक्रम तथा उर्मिला दोनों का शव बगल में पेड़ से फांसी पर लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर गोपीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
             
गोपीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि विक्रम अपने परिवार के साथ दीप कारपेट सोनखरी मजदूरी का काम करता था। विक्रम का अपने मूलगांव बागदेव में पड़ोस के रहने वाली उर्मिला पत्नी ईमान के साथ टेलीफोन से बातचीत के दौरान प्रेम हो गया था। उर्मिला अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर नेपाल से विक्रम के पास गोपीगंज चली आई थी तथा विगत 1 महीने से उसी के साथ रह रही थी। 

कल की रात में प्रतिदिन की तरह सोने के लिए छत पर गए थे। परंतु सुबह उनके परिजनों ने देखा कि, दोनों की लाश छत के बगल में पीछे की तरफ पेड़ के डाल में रस्सी के फंदे के सहारे फांसी पर लगी हुई है। घटना के संबंध में गोपीगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भदोही। गोपीगंज थानाक्षेत्र के सोमनखरी में उस समयु हड़कंप मच गया जब प्रेमी- प्रेमिका का शव एक पेड़ से लटकता मिला।  घटना की सूचना परिजनो को सुबह हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक विक्रम नेपाल के राजगढ़ ज़िले का रहने वाला है और उसकी प्रेमिका उर्मिला नेपाल में उसके पडोसी की पत्नी है।  टेलीफोन पर हुए इश्क के बाद उर्मिला नेपाल से विक्रम के पास भाग आयी थी और एक महीने से साथ रह रही थी। 

फिलहाल पुलिस घटना के सम्बन्ध में जांच में जुट गयी है।  

पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात विक्रम निवासी लालगांव जिला राजगढ़( नेपाल )अपने बच्चों के साथ दीप कारपेट सोमनखरी थाना गोपीगंज  कालीन कंपनी में मजदूरी का काम करता था। बीती रात वह अपनी प्रेमिका निर्मला के साथ छत पर सोने गया था। सुबह विक्रम तथा उर्मिला दोनों का शव बगल में पेड़ से फांसी पर लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर गोपीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
             
गोपीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि विक्रम अपने परिवार के साथ दीप कारपेट सोनखरी मजदूरी का काम करता था। विक्रम का अपने मूलगांव बागदेव में पड़ोस के रहने वाली उर्मिला पत्नी ईमान के साथ टेलीफोन से बातचीत के दौरान प्रेम हो गया था। उर्मिला अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर नेपाल से विक्रम के पास गोपीगंज चली आई थी तथा विगत 1 महीने से उसी के साथ रह रही थी। 

कल की रात में प्रतिदिन की तरह सोने के लिए छत पर गए थे। परंतु सुबह उनके परिजनों ने देखा कि, दोनों की लाश छत के बगल में पीछे की तरफ पेड़ के डाल में रस्सी के फंदे के सहारे फांसी पर लगी हुई है। घटना के संबंध में गोपीगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।