भदोही : कोरोना से जंग के बीच जिले का टाप गेहूं क्रय केन्द्र बना जंगीगंज 

कोरोना की जंग और अनलोडिंग तथा मजदूरों की दिक्कतों के बीच गेहूं क्रय केन्द्र जंगीगंज जिले का टाप केन्द्र बन गया है। इस केन्द्र पर गेहूं बिक्री के लिए टोकनधारी किसानों के वाहनों की कतार लग रही
 

भदोही संवाददाता : मिथिलेश द्विवेदी 

भदोही। कोरोना की जंग और अनलोडिंग तथा मजदूरों की दिक्कतों के बीच गेहूं क्रय केन्द्र जंगीगंज जिले का टाप केन्द्र बन गया है। इस केन्द्र पर गेहूं बिक्री के लिए टोकनधारी किसानों के वाहनों की कतार लग रही है। 

जंगीगंज हाट विपणन केन्द्र और गेहूं क्रय केन्द्र के प्रभारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि इस केन्द्र पर अभी तक 13500 कुंतल गेहूं की खरीद कर पांच हजार कुंतल की बिलिंग कर दी गयी है। साथ ही साढ़े छह हजार कुंतल गेंहू को एफसीआई को भेजा जा चुका है। बताया कि क्रय गेहूं की अनलोडिंग की चुनौती के बीच लगातार गेहूं की खरीद जारी है। 

कोरोना की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए गेहूं की खरीद की जा रही है। हालांकि कोरोना काल के इस दौर में मजदूरों की दिक्कत और अनलोडिंग की समस्या के चलते केन्द्र पर भारी मात्रा में क्रय गेहूं डंप है। इसे एफसीआई भेजने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

दूसरी तरफ जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्याम कुमार मिश्र का कहना है कि एफसीआई के तीन गोदाम गेहूं से भर जाने के बाद मंडी समिति में गेहूं रखने की दिशा में कदम उठाए जा रहे है। कुल मिलाकर कोरोना की चुनौती के बावजूद इस वर्ष केन्द्रों पर गेहूं की खरीद अच्छी हो रही है।