भदोही : दस दिनों में पीड़ित परिवार को सीएम से नहीं मिलवाया तो करेंगे भूख हड़ताल  

पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने प्रदेश में पत्रकारों की हो रही हत्या, उत्पीड़न और फर्जी मुकदमें के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद कर दिया है। भदोही के निर्भिक पत्रकार और मिर्जापुर के मंडल अध्यक्ष रहे जयशंकर दुबे संजय की साजिशन हुई हत्या और प्रयागराज जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा की मौत पर संवेदना जताने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने काशी प्रयाग और विन्ध्यमंडल के पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि दस दिनों के अंदर वह जयशंकर दुबे के परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे। 
 

भदोही। पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने प्रदेश में पत्रकारों की हो रही हत्या, उत्पीड़न और फर्जी मुकदमें के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद कर दिया है। भदोही के निर्भिक पत्रकार और मिर्जापुर के मंडल अध्यक्ष रहे जयशंकर दुबे संजय की साजिशन हुई हत्या और प्रयागराज जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा की मौत पर संवेदना जताने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने काशी प्रयाग और विन्ध्यमंडल के पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि दस दिनों के अंदर वह जयशंकर दुबे के परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे। 

यदि ऐसा नहीं होता है तो वह लखनऊ से लेकर जंतर मंतर तक भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने स्व. पत्रकार जयशंकर दुबे के भाई मिथिलेश द्विवेदी को मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष और स्व. अनिल मिश्रा की पत्नी प्रतिमा मिश्रा को प्रयागराज का जिलाध्यक्ष बनाया। इस दौरान उन्होंने मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सदस्यों को एक एक लाख का बीमा भी वितरित किया। 

इस दौरान पूर्वांचल प्रभारी डीके मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने प्रदेश के पत्रकारों के हित में जो बिगुल फूंका है वह उससे न ई ऊर्जा का संचार हुआ है। पत्रकारों के हित में आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान संतोष मिश्रा मंडल प्रभारी मिर्ज़ापुर, अंजनी राय मंडल अध्यक्ष/प्रभारी वाराणसी, अजय श्रीवास्तव मंडल संयोजक वाराणसी, आशीष मिश्रा मंडल संयोजक प्रयागराज, योगेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष वाराणसी, हिमांशु पाठक जिला अध्यक्ष चंदौली, ज्योति गिरी महिला बिंग जिला अध्यक्ष, जयशंकर यादव मोके जिला अध्यक्ष भदोही मौजूद रहे।

इसके अलावा इशरत अली जिला प्रभारी प्रयागराज, आयुष श्रीवास्तव जिला सचिव प्रयागराज, ओपी जोशी मंडल संरक्षक वाराणसी, संजय पटेल जिला अध्यक्ष फतेहपुर, दिलशाद अहमद पूर्वान्चल मीडिया प्रभारी, रामकिशन पटेल जिला संयोजक कौशाम्बी, रामविलास पटेल, जिलाध्यक्ष कौशाम्बी, अंकित मिश्रा जिला अध्यक्ष मिर्ज़ापुर, अनिल पांडेय जिला प्रभारी जौनपुर, सी पी मिश्रा जिला अध्यक्ष जौनपुर, आदिल अंसारी तहसील संयोजक सोरांव प्रयागराज, शम्भूनाथ गोस्वामी मंडल सचिव प्रयागराज, संजय विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता मिर्ज़ापुर, दिलीप पाल जिला कार्यकारिणी सदस्य, नरेश पांडेय मंडल महासचिव मिर्ज़ापुर, आलोक पांडेय मंडल सचिव मिर्ज़ापुर, आशुतोष पाठक जिला प्रभारी भदोही, प्रमोद पांडेय,स्वंत्रत कुशवाहा,दीपू पटेल,शुभम शर्मा,कुलदीप सिंह,वरुण मिश्रा, सुखराज यादव, डॉ पंकज मिश्रा, सीमा त्रिपाठी आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।