भदोही : डीएम ने सड़क खुदवाकर नमूना जांच को भेजा, अफसरों को दिया यह निर्देश

भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को गोपीगंज वाया कठौता दुर्गागंज रोड एवं गोपीगंज वाया रामपुर घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोपीगंज वाया कठौता, दुर्गागंज रोड का निरीक्षण कर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराएं। 
 

भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को गोपीगंज वाया कठौता दुर्गागंज रोड एवं गोपीगंज वाया रामपुर घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोपीगंज वाया कठौता, दुर्गागंज रोड का निरीक्षण कर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराएं। 

उन्होने कार्य प्रगति धीमी होने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने बनाये हुए मार्ग को खुदवाकर नमूना लेकर लैम्ब से टेस्ट कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दोनो मार्गों का कार्य धीमी ढ़ग से किये जाने पर नाराजगी जताई और पीडब्ल्यूडी एक्सीएन को निर्देश दिया कि कार्य को तेजी से कराकर पूर्ण कराये। 

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर बनाये जा रहे रास्ते का सत्यापन करें। तत्पश्चात् जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रामपुर घाट पर पीपापुल का निरीक्षण के दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को पीपापुल 2 दिन के अन्दर बनाने का निर्देश दिया जिससे कि आमजन को आने जाने के लिए सुविधा हो सके। जिलाधिकारी ने एक्सीयन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि पूल पर भारी वाहनो के अवागमन के नोटिस बोर्ड भी लगवाया जाएं। 

जिलाधिकारी ने पीपापुल पर दूर-दूर लकडियों के पल्ले लगे होने पर भी नाराजगी जताई, और निर्देश दिया कि लकड़ियों के पल्ले में गैंप नही दिखने चाहिए। जिलाधिकारी ने बालू के रेत पर चकर्ड प्लेट जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया, जिससे की आवागमन के लि‍ये कोई असुविधा न हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।