भदोही : विधवा पर खौलता पानी फेंकने की धमकी दे रहे दबंग, CM से शिकायत 

जमीन हड़पने की नीयत से एक निराश्रित विधवा वृद्धा को प्रताड़ित कर धमकी दी जा रही है। महिला की आवाजाही रोक कर परेशान किया जा रहा है। उस पर खौलता पानी फेंकने तक की धमकी मिल रही है। वृद्धा ने इसकी शिकायत आईजीआरएस के जरिये सीएम से की है। मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई गांव का है। 
 

संवाददाता : मिथिलेश द्विवेदी 

भदोही। जमीन हड़पने की नीयत से एक निराश्रित विधवा वृद्धा को प्रताड़ित कर धमकी दी जा रही है। महिला की आवाजाही रोक कर परेशान किया जा रहा है। उस पर खौलता पानी फेंकने तक की धमकी मिल रही है। वृद्धा ने इसकी शिकायत आईजीआरएस के जरिये सीएम से की है। मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई गांव का है। 

सर्रोई गांव की निराश्रित विधवा वृद्धा पद्मावती देवी पत्नी स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय का आयोप है कि प्रार्थिनी के पति दीनानाथ पांडेय की जून 2020 में मृत्यु हो चुकी है। प्रार्थिनी अपने घर सर्रोई में रहती है। प्रार्थिनी को कोई संतान नहीं है। प्रार्थिनी वृद्ध और शारीरिक रूप से कमजोर है। प्रार्थिनी पद्मावती देवी के पड़ोसी सर्रोई थाना कोतवाली भदोही निवासी कोनर पांडेय उर्फ लोलारक सहित कुछ अन्य द्वारा अनाधिकृत रूप से मकान और संपत्ति हड़पने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना कर प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी मिल रही है। 

वृद्धा का आरोप है कि पिछले एक महीने से प्रार्थनीय पर खौलता पानी और तेजाब से हमला करने की धमकी दी जा रही है। विपक्षी के घर की महिलाएं भी गाली-गलौच कर रही हैं और रास्ते में चारपाई डालकर शौच क्रिया तथा नित्य क्रिया से भी रोक रहीं हैं। प्रार्थनी की दो सगी ननद तारा देवी पांडेय, सरोज देवी सेवा काम में लगी रहती हैं। उन्हें भी गांव में आने से मना किया जाता है और न ही मानने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। खासतौर से तारा देवी के पति को गांव में नहीं आने की धमकी लगातार मिल रही है। विपक्षी मन बढ़ दबंग और गुंडा किस्म के लोग हैं। 

भदोही थाने पर पूर्व में इनकी शिकायत की गई थी। साथ ही यूपी पुलिस 112 पर भी शिकायत की गयी थी  लेकिन दबंगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनका बढ़ता हौसला किसी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकता है। पीड़िता पद्मावती देवी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।