भदोही : सीएमओ ने किया कोविड 19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके चक ने सोमवार को जिले के कई टीकाकरण केन्द्रों पर दस्तक दी। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
 

रिपोर्ट : मिथिलेश द्विवेदी 

भदोही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके चक ने सोमवार को जिले के कई टीकाकरण केन्द्रों पर दस्तक दी। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

सीएमओ डॉ एसके चक ने नगर पंचायत ज्ञानपुर कोविड-19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने नगर पालिका परिषद गोपीगंज केन्द्र का निरीक्षण किया। 

गोपीगंज के ही सराय मोहाल और खमरिया के मुकुन्दपट्टी में भी उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ रोहिताश दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।