भदोही : तेज़ धमाके के साथ गिरी बाउंड्रीवाल, टूटा मस्जिद की खिड़कियों का कांच, एक घायल 

ज़िले के गोपीगंज थानाक्षेत्र के गहरपुर गांव में उस समय दहशत फ़ैल गयी जब तेज़ आवाज़ के साथ अकरम अंसारी के घर की बाउंड्रीवाल गिर गयी और बगल स्थित मस्जिद में लगी खिड़की के कांच टूटकर बिखर गए। तुरंत ही इस  बात की सूचना एसपी कार्यालय पर दी गयी, जिसके बाद पहुंचे थाना प्रभारी गोपीगंज और कुछ ही समय बाद पहुंचे एसपी भदोही ने मौके का निरीक्षण किया। 
 

भदोही। ज़िले के गोपीगंज थानाक्षेत्र के गहरपुर गांव में उस समय दहशत फ़ैल गयी जब तेज़ आवाज़ के साथ अकरम अंसारी के घर की बाउंड्रीवाल गिर गयी और बगल स्थित मस्जिद में लगी खिड़की के कांच टूटकर बिखर गए। तुरंत ही इस  बात की सूचना एसपी कार्यालय पर दी गयी, जिसके बाद पहुंचे थाना प्रभारी गोपीगंज और कुछ ही समय बाद पहुंचे एसपी भदोही ने मौके का निरीक्षण किया। 

एसपी भदोही के अनुसार फिलहाल धमका पटाखों के एक साथ फूटने से होना प्रतीत हो रहा है। इसमें एक घायल है जिसका उपचार चल रहा है। मौके पर सम्बंधित एसडीएम को बुलाया गया है ताकी यह पता चल सके कि यहां पटाखों का वैध कारोबार होता था या अवैध। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव स्थित छोटी मस्जिद के बगल में बुधवार को सुबह तेज आवाज के साथ दहला देने वाला विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण घर की बाउंड्रीवाल जहां धराशाई हो गया वही बगल स्थित मस्जिद के चारों तरफ से खिड़की के शीशे टूट कर बिखर गए। ग्रामीणों के अनुसार अकरम अंसारी (45) इस विस्फोट में घायल हुआ है और वो शादी विवाह में आतिशबाज़ी का काम करता है। 

मौके पर पहुंचे एसपी भदोही राम बदन सिंह ने बताया कि आज सुबह हमें  टेलीफोन द्वारा यहां विस्फोट होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मैंने थाना प्रभारी गोपीगंज को मौके पर भेजा। हम लोग यहां पहुंचे तो काफी सामान घर वालों ने हटा दिया है। घर में और जहां विस्फोट हुआ है पटाखा बनाने की सामाग्री मिली है।  इससे प्रतीत होता है की यह धमाका पटाखा बनाने के बारूद से हुआ है। असलम और अकरम दो भाई हैं जो पटाखा बनाने का कार्य करते हैं।  इसमें अकरम घायल है। फिलहाल जांच की जा रही है।