बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरण का वांछित अभियुक्त, अपहृता बरामद 

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हल्दी थाना पुलिस ने बुधवार को अपहरण के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपहृता  को भी बरामद किया।   

 

बलिया। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हल्दी थाना पुलिस ने बुधवार को अपहरण के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपहृता  को भी बरामद किया।   

सब इंस्पेक्टर अमरजीत यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त मनीष यादव निवासी बलिया को बैरिया रोड पर बयासी ढाले के पास से समय मंगलवार की सुबह  करीब 8.10 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को भी बरामद किया।   

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना हल्दी में बरामद अपहृता के परिजनों ने उसको बहला फुसला कर कहीं भगा ले जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। 

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,366 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।   

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अमरजीत यादव, कॉन्स्टेबल रजनीश कुमार, कॉन्स्टेबल नितेश यादव चालक कॉन्स्टेबल गिरजाशंकर ने भूमिका निभाई।