बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, मोबाइल टावर की 19 बैटरी बरामद

अपराध एवं अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सहतवार थाना पुलिस ने रविवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की हुई मोबाइल टावर की 19 बैटरी और एक कमांडर जीप बरामद किया।
 

बलिया। अपराध एवं अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सहतवार थाना पुलिस ने रविवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की हुई मोबाइल टावर की 19 बैटरी और एक कमांडर जीप बरामद किया।

सब इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त  नीरज वर्मा और धर्मेन्द्र कुमार वर्मा निवासी बलिया को रविवार की सुबह करीब 4.40 बजे सहतवार बद्री सिंह चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 19 मोबाइल टावर की बैटरी  कमांडर जीप बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन लोगों नें विगत 9 अगस्त की रात ग्राम रजौली में मोबाइल टावर से 16 बैटरी चुराया था और उसी रजौली के मोबाइल टावर से विगत 10 अगस्त की रात भी 24 बैटरी चुराया था। अभियुक्तों ने बताया कि इससे पहले की चोरी की गयी 24 बैटरी में से 21 बैटरी कबाड़ी को बेच चुके हैं। उनमें से बची 3 बैटरी व बाद में चोरी की हुई 16 बैटरी कुल 19 बैटरी इसी कमाण्डर जीप में रखकर कबाड़ी वाले को बेचने बलिया जा रहे थे कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी, हेड कॉन्स्टेबल मुसाफिर राम, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल अरूण कुमार पाण्डेय ने भूमिका निभाई।