बलिया पुलिस व वाराणसी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पिकअप लूट कांड का 25,000 रुपए का इनामिया
थाना रेवती पुलिस व एसटीफ वाराणसी की संयुक्त टीम ने विगत फरवरी महीने में थाना रेवती अंतर्गत हुए पिकअप लूट कांड के 25,000 रुपए के इनामिया वांछित अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 चोरी की मोटर साइकिल व 3 मोबाइल फोन बरामद किया।
बलिया। थाना रेवती पुलिस व एसटीफ वाराणसी की संयुक्त टीम ने विगत फरवरी महीने में थाना रेवती अंतर्गत हुए पिकअप लूट कांड के 25,000 रुपए के इनामिया वांछित अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 चोरी की मोटर साइकिल व 3 मोबाइल फोन बरामद किया।
इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त रंजीत कुंवर निवासी बलिया को थाना रेवती पुलिस व एसटीफ वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे कोलनाला क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 पिस्टल.32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 3 मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि बरामद गाड़ी चोरी की है और इसे उसने कहां से चुराया था उसे याद नही है। बरामद मोटर साइकिल व असलहे के बारे में जब कागजात मांगे गये तो अभियुक्त नही दिखा सका। अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों विशाल, धीरज, कृष्णा के साथ मिलकर विगत 28 फरवरी को कोलनाला क्रासिंग के पास भोर में गोली मार कर लूट किया था।
अभियुक्त ने बताया कि लूट के दिन वह अपने साथी धीरज की मोटर साइकिल लेकर आया था और उनलोगों ने शराब लदी पिकअप गाड़ी को लूटा था और लूटने के बाद विगत 1 मार्च को जब उसके साथी और वह लूटी गयी शराब व पिकअप गाड़ी को ठिकाने लगाने बिहार जा रहे थे तो चेकिंग के दौरान उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था।जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। अभियुक्त ने बताया कि इसके अलावा भी उसने आस-पड़ोस के थानों में छोटी मोटी कई घटनाएँ की हैं लेकिन हर बार बच जाता था।
बता दें कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही थाना रेवती में कई आपराधिक मामलें दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पाण्डेय, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सब इंस्पेकटर अजय यादव, हेड कॉन्स्टेबलअरविन्द पाठक,हेड कॉन्स्टेबल बैजनाथ,हेड कॉन्स्टेबल साहबुद्दीन अंसारी,कॉन्स्टेबल अजय जायसवाल,हेड कॉन्स्टेबल राजमणि यादव, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र यादव,कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार,कॉन्स्टेबल विपिन सिंह ने भूमिका निभाई।