बलिया : सिकंदरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, देशी तमंचा और कारतूस बरामद
अपराध एवं अपराधियों के पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर पुलिस ने बुधवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
Updated: Jul 14, 2021, 22:07 IST
बलिया। अपराध एवं अपराधियों के पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर पुलिस ने बुधवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अवधेश चौरसिया निवासी बलिया जिला को मानकपुर मोड़ के समीप करीब 8.35 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा .315 बोर व जिन्दा कारतूस.315 बोर बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 1138/2021 दर्ज कार्रवाई कर रही है। बता दें कि अभियुक्त पर बलिया जनपद के दो थानों पर कई संगीन अपराधों के तहत कई धाराओं में विभिन्न मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।