बलिया : सड़क पर गुम हो गया था तीन साल का मासूम, पुलिस ने परिजनों से मिलाया
माता पिता से बिछड़े तीन वर्षीय बच्चे को उभांव थाना पुलिस ने शुक्रवार को महज कुछ घंटो के भीतर ढूंढ निकाला। पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया।
Updated: Jul 16, 2021, 20:57 IST
बलिया। माता पिता से बिछड़े तीन वर्षीय बच्चे को उभांव थाना पुलिस ने शुक्रवार को महज कुछ घंटो के भीतर ढूंढ निकाला। पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया।
इंस्पेक्टर उभांव श्री ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि गुमशुदा बच्चा अब्दुल पुत्र शेर मुहम्मद निवासी बलिया रेलवे स्टेशन बेल्थरा रोड से गुम हुआ था, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता पूर्वक सोशल मीडिया की मदद लेते हुए उसके परिजनों का पता लगाया गया तथा चन्द घण्टों के भीतर ही बच्चे के पिता की जानकारी कर उनके सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया और उनकी प्रशंसा की।