बलिया : रेवती पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा बरामद

अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवती थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस.12 बोर बरामद किया।

 

बलिया। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवती थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस.12 बोर बरामद किया।

सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि, मुखबिर सूचना पर अभियुक्त मनीष कुमार यादव को बीज गोदाम तिराहा के पास से रविवार की शाम करीब 6.35 बजे गिरफ्तार किया, वहीं अभियुक्त का अन्य साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि, बरामद  मोटरसाइकिल उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर विगत 19 जुलाई को सिविल कोर्ट बलिया से चुराया था। जिसका नंबर प्लेट बदल कर उसे बिहार बेचने की फिराक में थे।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा आर्म्स एक्ट व अन्य कई धाराओं के  तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय यादव ने भूमिका निभाई।