बलिया : तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से  चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व एक कारतूस.315 बोर बरामद किया।

 

बलिया। अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से  चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व एक कारतूस.315 बोर बरामद किया।

सब इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि अभियुक्त धनजी यादव और विक्रमा यादव निवासी बिहार को सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे ओवर ब्रिज के नीचे महुआ मोड़ जाने वाले तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।  पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से  चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व एक कारतूस.315 बोर बरामद किया। 

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,411,413 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव  ने भूमिका निभाई।